Gyanvapi Case: अब खुलेगा ज्ञानवापी तहखाना? सुप्रीम कोर्ट में उठी वैज्ञानिक सर्वेक्षण की मांग

हिंदू पक्ष ने याचिका में वजूखाना की सील खोलकर वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराने और दूसरी दस तहखानों का सर्वेक्षण कराने की मांग की है।

डिजिटल डेस्क- ज्ञानवापी मामले को लेकर हिंदू पक्ष ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिकाकर्ताओं ने एक नया याचिका डालते हुए सर्वोच्च न्यायलय में वजूखाना की सील खोलकर वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराने और दूसरी दस तहखानों का सर्वेक्षण कराने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कोर्ट से सील क्षेत्र में सर्वे पर रोक वाले अपने आदेश को वापस लेने की मांग भी की है। जानकारी के अनुसार ये याचिका शुरुआत में अक्टूबर 2023 में दायर की गई थी।

तहखानों में एक हिंदू मंदिर के महत्वपूर्ण सबूत मौजूद: वकील विष्णु शंकर जैन

हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि, ‘ASI के तरफ से जारी सर्वे रिपोर्ट के तहत ये साबित होता है कि इन तहखानों में एक हिंदू मंदिर के महत्वपूर्ण सबूत मौजूद हैं जो मौजूदा इमारत से कई वर्ष पुराने हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए हमने हमारी विशेष अनुमति याचिका में, अदालत से अनुरोध किया है कि ASI को दक्षिणी और उत्तरी किनारों पर सभी तहखानों में आधुनिक तकनीकों का उपयोग करके वैज्ञानिक जांच करने का आदेश दिया जाए। उनको भीतर की कृत्रिम दीवारों को खोलने के बाद मरम्मत करने का भी निर्देश दिया जाना चाहिए। बता दें, सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका के साथ एक नक्शा भी प्रस्तुत किया गया था।

कोर्ट ने ASI को दिया था ज्ञानवापी के वैज्ञानिक सर्वेक्षण का आदेश

हाल ही में एएसआई की रिपोर्ट में वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में एक हिंदू मंदिर संरचना के अस्तित्व की बात कही गई है। जिसके बाद हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि 17वीं शताब्दी में मूल काशी विश्वनाथ मंदिर को ध्वस्त करने के बाद उसके स्थान पर मस्जिद का निर्माण हुआ था। गौरतलब है कि जुलाई 2023 में वाराणसी जिला न्यायालय द्वारा एएसआई को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने का काम सौंपा गया था। ऐसे में जहाँ एक तरफ हिन्दू पक्ष वहां मंदिर होने की बात कर रहा है, तो दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष इसे फव्वारा बताने पर अड़ा हुआ है।

Related Articles

Back to top button