Holi 2023: प्रेम, उत्साह एवं बंधुत्व का प्रतीक पर्व, उत्साह और अमन के साथ खेले होली

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने आज होली की बधाई देते हुए कहा कि ये उत्साह और अमन आपके जीवन में सदैव बनी रहे, ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं,

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने आज होली की बधाई देते हुए कहा कि ये उत्साह और अमन आपके जीवन में सदैव बनी रहे, ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं, आप सब उत्साह और अमन के साथ होली खेले, आप सबके प्रति, आपके परिवार जनों के प्रति मेरी मंगलमय शुभकामनाएं। उन्होने कहा कि मैं इस अवसर पूरे प्रदेश वासियों को Holi की हृदय से बधाई देता हूँ, Holi की अपनी मंगलमय शुभकामनाएँ आप सबके प्रति व्यक्त करता हूँ।

उन्होने कहा कि आप सब जानते होंगे होली हो या दीपावली रक्षाबंधन हो या फिर शिवरात्रि या जन्माष्टमी हो या रामनवमी कोई त्योहार अकेले नहीं होता सब मिलकर के जब सहभागी बनते हैं तब कोई धार्मिक यज्ञ संपन्न होता है और ऐसे ही एक सामाजिक और सांस्कृतिक यज्ञ है सभी लोग मिलकर के हँसते हुए जाते हुए के साथ इन पर्वों के साथ जब हम जुड़ते हैं तो ये कई गुना बढ़ जाती है यही तो हमारी विशेषता है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाइयों बहनों पर्व और त्योहारों की एक लंबी भारत है भारत की प्राचीनता को प्रदर्शित करता है भारत की समृद्धशाली संस्कृति का प्रतिक भी है जो हमें बार-बार इस बात का एहसास कराता है कि हमारे भारतीय परंपरा में किसी एक विशिष्ट घटना को जिसने राष्ट्रीय जीवन को सामाजिक जीवन को व्यापक रूप से प्रभावित किया है परमाणु त्योहार के रूप में हम सबके सामने प्रस्तुत करके वर्तमान और भावी पीढ़ी के प्रस्तुत की।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सबको आपस में मिलकर के अपने समाज की समृद्धि के लिए और राष्ट्र की प्रगति के लिए सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करते हैं आज के इस अवसर पर मैं आप सबसे कहूँगा कि आज तो प्रकृति भी आपके पास आप देख रहे होंगे कि प्रकृति भी आपके पास रंग भरी होली खेलने को उसको दिखाई दे रही परमात्मा का आशीर्वाद है।

Related Articles

Back to top button