
लखनऊ के बाद अब आगरा में सिटी स्टेशन रोड पर भीषण हादसा हुआ है। र्मशाला में खुदाई कार्य के चलते बड़ा हादसा हो गया। खुदाई कार्य के चलते कई मकान एक साथ धराशायी हो गए हैं। मकान में मौजूद लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं। मलबे से लोगों को निकलने का प्रयास जारी है। अभी तक 3 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।
आगरा में सिटी स्टेशन रोड पर धर्मशाला में खुदाई कार्य की वजह से नीव कमजोर हो गई थी जिस वजह से कई मकान एक साथ गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। गिरे हुए मकानों की संख्या चार है। मलबे से दबे हुए लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है। अभी तक तीन लोगों को निकाला गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। कई थानों के फोर्स के साथ रेस्क्यू टीम लोगों को निकालने में लगी हुई है। अभी तक तीन लोगों को निकाला गया है जिसमें से एक की मौत हो गई है। मलबे में और भी लोगों दबे हुए हैं जिनको निकालने का काम जारी है।