दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, बस और कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत

जहां पर एक टीयूवी 300 कार और बस के बीच भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के चलते टीयूवी कार में सवार एक ही परिवार के 6 सदस्यो की मौत हो गयी।

ग़ाज़ियाबाद: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है जिसमें एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गई है। घटना क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे की है, जहां पर एक टीयूवी 300 कार और बस के बीच भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के चलते टीयूवी कार में सवार एक ही परिवार के 6 सदस्यो की मौत हो गयी।

कार सवार मेरठ के मवाना के रहने वाले हैं, खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहे। जिसमे कर सवार नरेंद्र, अनिता, दीपांशु, हिमांशु, वंशिका की मौके पर मौत हो गयी जबकि 8 साल के एक बच्चे और रविंद्र को नोएडा के SJM हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं। जानकारी के मुताबिक बस रॉंग साइड आ रही थी। हालांकि पुलिस और NHAI की टीम की मदद से रेस्क्यू आपरेशन चला रही है।

बस नोएडा के बल भारती स्कूल की बताई गई है, बस दिल्ली से सीएनजी भरवा कर रॉन्ग साइड ही एक्सप्रेस वे पर आ रहा था, जिसमें सामने से टीयूवी की टक्कर हो गई बस के चालक को हिरासत में लिया गया है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख जताते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देशित किया है।

Related Articles

Back to top button