कितना शर्मनाक…मुर्गा बनकर प्रदर्शन…बेरोजगार युवाओं की मांग पर अखिलेश ने पूछ लिया योगी सरकार से सवाल

अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बेरोज़गारी की निराशाभरी काली रात लाकर, चद्दर तानकर सोयी हुई

डिजिटल स्टोरी- आपने छोटे बच्चों को मुर्गा बनते हुए देखा है ना….जब मासूम बच्चे कोई शरारत करते हैं तब उन्हें सजा के तौर पर मुर्गा बना दिया जाता है….पर जब आदमी संघर्ष के कई पड़ाव को पार करते हुए नौकरी की उम्मीद लिए सपना संजोय रहता है…और तब उसे इतनी पढ़ाई-लिखाई के बाद मुर्गा बनने की नौबत आ जाए…. तो कितने शर्म की बात है,,,,

शर्म तो इस बात पर भी आनी चाहिए, कि जिन युवाओं को नौकरी करके देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में अहम भूमिका निभानी चाहिए, वो भटक रहे है. और ऐसा ही कुछ देखने को मिला,उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में. जहां डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने अनूठे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया.प्रशिक्षित बेरोजगारों ने अनूठे अंदाज में मुर्गा बनाकर विरोध प्रदर्शन किया और यूपी सरकार से बेसिक स्कूलों में रिक्त 97 हजार पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी करने की मांग की, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

इसी खबर का संज्ञान लेते हुए यूपी की मुख्य विपक्षी पार्टी के प्रमुख यानी की सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले में बीजेपी सरकार को जमकर लताड़ लगाई है.

अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बेरोज़गारी की निराशाभरी काली रात लाकर, चद्दर तानकर सोयी हुई भाजपा सरकार को जगाने के लिए डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने मुर्ग़ा बनकर अपनी ग़लती की क्षमा ही नहीं माँगी है बल्कि कुंभकर्णी निद्रा में लीन भाजपा सरकार को जगाने के लिए सुबह लाने वाली बाँग भी दी है।

अब देखते हैं इन क्षमा माँगनेवालों से माफ़ी कौन से भाजपाई महोदय माँगते हैं।

दरअसल, प्रयागराज में बेसिक स्कूलों में 97000 अधिक रिक्त पदों पर नियुक्ति को लेकर प्रशिक्षित बेरोजगार 5 सितंबर से लगातार धरना दे रहे हैं. प्रशिक्षित बेरोजगारों ने पहले दिन यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर धरना प्रदर्शन किया था.बेरोजगार नौजवानों का कहना है कि 2018 के बाद से यूपी में कोई शिक्षक भर्ती नहीं आई है, जिससे डीएलएड और टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को रोजगार नहीं मिल रहा है. सही तरीके से देखा जाए तो प्रदर्शन करने वाले युवा ये बताने की कोशिश कर रहे थे कि उन्होंने डीएलएड और टीईटी कर बहुत गलत किया है. इसलिए वो मुर्गा बने है.

Related Articles

Back to top button