दो दिन पूर्व अयोध्या के पूराकलंदर थाना के अंतर्गत कंदैला गांव के ग्राम प्रधान सुनील कुमार ग्रामवासियों द्वारा बताई गई जलभराव की समस्या को लेकर गांव में गए थे। आवागमन में हो रही दिक्कत को लेकर नाली खोलवा रहे थे कि गांव के निवासी छेदी और बीपत ने उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए ग्राम प्रधान सुनील कुमार पर हमला कर दिया। ग्राम प्रधान ने भाग कर अपनी जान बचाई थी। जिसकी तहरीर उन्होंने पूराकलंदर थाने में दी थी। हालांकि पूराकलंदर थाने की पुलिस ने ग्राम प्रधान की तहरीर पर दो लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया था,लेकिन ग्राम प्रधान विपक्षियों पर लगी धाराओं से संतुष्ट नहीं थे जिसको लेकर उन्होंने आज ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष के साथ प्रधानों का एक प्रतिनिधिमंडल आज एसएसपी से मुलाकात कर घटना से अवगत कराया। ग्राम प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि एसएसपी की अनुपस्थिति पर एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी को हुई घटना से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने आश्वासन दिया है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कराई जाएगी। यदि हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो प्रधान संघ एक बड़ा आंदोलन करेगा और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर घटना से अवगत कराएगा। ब्लॉक अध्यक्ष मो0नईम, सुनील शंकर प्रधान, सोनू प्रधान ,राजकुमार प्रधान, अमरनाथ प्रधान, लक्मन यादव प्रधान,मुकेश कनौजिया प्रधान, अनिल कनौजिया प्रधान, दिनेश गुप्ता प्रधान आदि बड़ी संख्या में प्रधान मौजूद रहे।
1 minute read