कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच, असम के डिब्रूगढ़ में स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने एक परीक्षण किट तैयार की है जो दो घंटे के समय में वायरस का पता लगाने में सक्षम होगी। बता दे कि ओमिक्रॉन वेरिएंट विभिन्न राज्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है, देश में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 33 मामलों का पता चला है।
अब तक अधिकारियों के लिए वैरिएंट का शीघ्र पता लगाना एक वास्तविक चिंता थी। वर्तमान में बाजार में उपलब्ध किटों की मदद से ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता लगाने में तीन से चार दिन का समय लगता था। लेकिन इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च, ICMR ने जो परीक्षण किट विकसित की है वह कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता सिर्फ 2 घंटे में लगा सकती है।
वैज्ञानिक डॉ विश्वज्योति बोरकाकोटी के नेतृत्व में टीम ने इस किट को तैयार किया है जो दिए गए नमूने से 2 घंटे के समय में ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता लगाने की क्षमता रखती है। ICMR कोलकाता स्थित कंपनी जीसीसी बायोटेक पब्लिक प्राइवेट के साथ पार्टनरशिप में बड़े स्तर पर इस किट का निर्माण करेगी।