चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर एक्शन में डिप्टी CM बृजेश पाठक, अस्पतालों के औचक निरीक्षण पर पहुंच रहे गांव-गांव…

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भारत समाचार से खास बातचीत में बताया कि हमनें सभी पैरामेडिकल स्टाफ को कहा कि आप सब हमारा परिवार हैं और आइये साथ मिलकर चिकित्सा के क्षेत्र में प्रदेश को बेहतर बनाते हैं.

यूपी के उप-मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा बृजेश पाठक एक्शन में हैं. वो आये दिन किसी ना किसी सरकारी अस्पताल के औचक निरीक्षण के लिए पहुंच रहे हैं और आम जनता के लिए बनाई गई व्यवस्थाओं का करीब से जायजा ले रहे हैं. अभी कुछ ही दिनों पहले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बाराबंकी के प्राथमिक अस्पताल में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. वहां उन्होंने मरीजों से भी मुलाकात की और स्वास्थय व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

एक दिन पहले उन्होंने सीतापुर के एक सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था. यहां उन्होंने मौके से 36 में से 6 अस्पताल कर्मचारियों को अनुपस्थित पाया और फोन पर ही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को इस तरह की अव्यवस्था दोबारा ना हो इसकी सख्त हिदायत दे डाली. ड्यूटी से गायब 6 कर्मचारियों को लेकर चिकित्सा स्वस्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बेहद सख्त दिखे और उन्होंने प्रभारी चिकत्साधिकारी को जमकर फटकार लगाईं.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भारत समाचार से खास बातचीत में बताया कि हमनें सभी पैरामेडिकल स्टाफ को कहा कि आप सब हमारा परिवार हैं और आइये साथ मिलकर चिकित्सा के क्षेत्र में प्रदेश को बेहतर बनाते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसलिए आगे भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के इस तरह के औचक दौरे जारी रहेंगे.

Related Articles

Back to top button