चेन्नई और आसपास के क्षेत्रों में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से बाद बाढ़ के हालात बन गए हैं। वहीं मौसम विभाग ने आज भी चेन्नई में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। इसके साथ ही चेन्नई और आसपास के इलाकों में स्कूलों को दो दिन के लिए राज्य सरकार ने बंद कर दिया गया है।
इसके साथ ही राज्य सरकार ने अधिकतर सरकारी दफ्तरों को भी बंद कर दिया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने प्राइवेट कंपनियों से भी गुजारिश की है कि वह अपने कर्मचारियों को दफ्तर न बुलाकर उन्हें घर से ही काम करने दे।
आपको बता दे कि चेन्नई के साथ कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों के कई उपनगरों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलजमाव हो गया है, जगह-जगह जलजमाव होने से यातायात सेवा भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। इसी बीच चेन्नई के दो जलाशयों से पानी छोड़े जाने को लेकर जल संसाधन अधिकारियों ने लोगों को बाढ़ की चेतावनी जारी की है।