इटावा : डिंपल यादव के खिलाफ ट्विटर पर अभद्र टिप्पणी मामले शिवपाल यादव ने बड़ा हमला किया है। बहु डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पड़ी करने वालों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों की 99 बार तक गलतियां देखेंगे। उसके बाद माफ नहीं करेंगे लेकिन अब पानी सिर के ऊपर जा रहा है। हम समाजवादी सड़क से संसद तक उनको घेरेंगे।
शिवपाल यादव ने आगे कहा प्रदेश में जल्दी ही भाजपा सफाया होने जा रहा है। भाजपा स्वस्थ परम्परा को ख़राब कर रही है। भाजपा युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज ऋचा राजपूत ने डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके बाद सपा के अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल लखनऊ के हज़रतगंज थाने में ऋचा राजपूत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
बता दें, समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया संचालक मनीष जगन अग्रवाल को रविवार को लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में मनीष जगन के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में 3 मुकदमे दर्ज हैं। मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तार के बाद यह विवाद खाफी बढ़ गया है। ट्विटर की लड़ाई अब जमीन पर उतर आई है। सपा और भाजपा में तकरार काफी बढ़ गई है।