उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, हमने जो कहा था करके दिखाया है। हम जो कह रहे हैं करके दिखाएंगे। पीएम के नेतृत्व में सभी वादे पूरे किए गए है।
सीएम योगी ने सपा पर तंज कसते हुए कहा, उत्तर प्रदेश में आज कर्फ्यू नहीं लगता है। धूमधाम से कांवड़ यात्राएं निकलती हैं। आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। पहले व्यापारी पलायन करता था। गन्ना किसानों का बकाया भुगतान किया।
सीएम ने कहा, 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। योजनाओं का लाभ जन-जन को मिला। MSME सेक्टर में युवाओं को रोजगार मिला।