राजनाथ सिंह की मौजूदगी में सीएम योगी ने लखनऊ वालों को दी 352 परियोजनाओं की सौगात, रक्षामंत्री ने की सीएम की जमकर तारीफ!

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने लखनऊ में 1449.68 करोड़ की लागत से संचालित 352 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. राजधानी लखनऊ के कॉल्विन कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे. सीएम योगी ने सन 2000 का दौर याद करते हुए कहा कि अटलजी ने लखनऊ के विकास का जो सपना देखा था आज वह साकार हो रहा है.

लखनऊ- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने लखनऊ में 1449.68 करोड़ की लागत से संचालित 352 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. राजधानी लखनऊ के कॉल्विन कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे. सीएम योगी ने सन 2000 का दौर याद करते हुए कहा कि अटलजी ने लखनऊ के विकास का जो सपना देखा था आज वह साकार हो रहा है. उन्होंने कहा कि लखनऊ का विकास अटलजी की देन है. अटलजी के द्वारा दी गईं सौगातें आज लाइफ लाइन के रूप में कार्य कर रही हैं.

सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ स्मार्ट बने इसके लिए अब रक्षा मंत्रीजी सौगात लेकर आए हैं. सीएम ने कहा कि ग्रीन कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास होने से लखनऊ वालों को ट्रैफिक की सुविधा से निजात मिलेगी. सीएम ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी की याद हरदम लखनऊ से जुड़ी रही है.

सीएम ने कहा कि पंडित दिन दयाल उपाध्याय व अटलजी की भव्य मूर्ति के साथ लखनऊ में राष्ट्र स्मारक बनाने का कार्य होगा. बटलर और काला पहाड़ की झील का सौन्दर्यीकरण होगा. लखनऊ के व्यस्तम चौराहों को बेहतर बनाया जाएगा. सीएन ने कहा कि इस लक्ष्य को लेकर सरकार काम कर रही है.

इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया रक्षा मंत्री ने कहा कि आज 352 परियोजना का लोकार्पण हो रहा है. लखनऊ में जो विकास का कार्य हो रहे हैं उनका पूरा श्रेय सीएम योगी आदित्यनाथ को देता हूं. उन्होंने कहा कि तमाम परियोजनाएं भले ही केंद्र से स्वीकृत हुईं हो लेकिन राज्य के सीएम ने पूरी रुचि के साथ कार्य किया. तभी परियोजनाओं को पूरा किया गया है, राजनाथ सिंह ने कहा कि आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने 6 वर्ष का कार्यकाल पूरा किया.

रक्षा मंत्री ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अब तक 63 अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं, जिस रफ्तार से यूपी में अपराधियों का सफाया हो रहा है उससे लगता है कि शीघ्र ही 100 का आंकड़ा पूरा होगा. सीएम योगी की तारीफ करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि यूपी में भय मुक्त समाज बनाने का कार्य किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button