आधुनिक खेती पर आयोजित कार्यशाला में CM योगी ने बताया किसानों की आमदनी दोगुनी करने का फार्मूला, की बड़ी घोषणा!

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बड़ी संख्या में कृषकों को प्रकृतिक खेती से जोड़ने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए हमने सूबे के 1038 गांवों में ट्रेनिंग कैंप भी लगाए हैं. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने प्राकृतिक खेती करने वालों को सब्सिडी देने की भी घोषणा की.

सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आधुनिक खेती पर आयोजित कार्यशाला में वर्चुअली जुड़े. इस दौरान उन्होंने आधुनिक और नवोन्मेषी कृषि कार्य पर अपना संबोधन भी दिया. प्राकृतिक खेती पर अपने विचार रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती के कृषकों को ज्यादा लाभ है.

सीएम योगी ने कहा कि प्राकृतिक तौर पर खेती करने में किसानों को कम लागत में ज्यादा कमाई होगी. इससे किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कृषि क्षेत्र को आधुनिक और नवोन्मेषी बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है. प्राकृतिक खेती के जरिए किसानों की आय बढ़ाना हमारी प्राथमिकताओं में से एक है और इसके लिए हम किसानों को प्रोत्साहित भी कर रहे हैं.

बता दें कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में कृषि क्षेत्र को आधुनिक बनाने पर चर्चा हुई. कार्यक्रम का नवोन्वेषी कृषि विषय पर आधारित था. प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सीएम योगी ने सरकार के कामों और प्रयासों को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य किसानों की आय दोगुनी करने का है.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमने अब तक 56 हजार लोगों को प्राकृतिक खेती की ट्रेनिंग दी है. बड़ी संख्या में कृषकों को प्रकृतिक खेती से जोड़ने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए हमने सूबे के 1038 गांवों में ट्रेनिंग कैंप भी लगाए हैं. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने प्राकृतिक खेती करने वालों को सब्सिडी देने की भी घोषणा की.

Related Articles

Back to top button