बंदियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यूपी में बनेंगी 11 नईं जेल, इन जिलों का हुआ चयन!

यूपी में बंदियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 11 नई जेल बनेंगी. इसको लेकर जिलों का भी चयन कर लिया गया है. अमेठी, महोबा, कुशीनगर, चंदौली, औरैया, हापुड़, संभल, अमरोहा, भदोही, हाथरस और शामली जिले में नई जेल बनने के लिए स्थान का चयन किया गया है. इन नई जेलों का निर्माण होने के बाद, वर्तमान की जेलों में बंद कैदियों को यहां ट्रांसफर किया जाएगा.

लखनऊ- यूपी में बंदियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 11 नई जेल बनेंगी. इसको लेकर जिलों का भी चयन कर लिया गया है. अमेठी, महोबा, कुशीनगर, चंदौली, औरैया, हापुड़, संभल, अमरोहा, भदोही, हाथरस और शामली जिले में नई जेल बनने के लिए स्थान का चयन किया गया है. इन नई जेलों का निर्माण होने के बाद, वर्तमान की जेलों में बंद कैदियों को यहां ट्रांसफर किया जाएगा.

जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हम लोगों को बार-बार सूचना मिल रही थी कि जेलों में क्षमता से अधिक बंदी हैं. यह बात सच भी थी कि उत्तर प्रदेश की विभिन्न जेलों में बड़ी संख्या में बंदी हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नई जेलों का निर्माण हो रहा है. वहीं एक दर्जन के लगभग नई जेल बनकर तैयार हैं.

जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि जिन जिलों में जेल नहीं हैं, वहां पर हम लोग जेल बना रहे हैं. जमीनों की व्यवस्था कर ली गई है. जिन जिलों में जगह थी वहां पर बैरिक निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 80 से 90 बैरकों का निर्माण कार्य हो रहा है. मंत्री ने कहा कि बहुत जेल अंग्रेजों के समय की हैं. इन जेलों का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है.

जेल मंत्री ने कहा कि हाई सिक्योरिटी जेलों में हम लोग जैमर और कैमरे की व्यवस्था कर रहे हैं. जिन जेलों में पेशेवर अपराधी हैं, वहां हम विषेश निगरानी रख रहे हैं. अपराधी का कोई तंत्र जेल में पनपने नहीं दिया जायेगा.

Related Articles

Back to top button