
लखनऊ- राजधानी में आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण, शिलान्यास कार्यक्रम हुआ.1,359 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ. बता दें कि राष्ट्रीय पोषण माह में आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण, शिलान्यास किया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पण, शिलान्यास किया. बाल विकास परियोजना कार्यालयों का भी शिलान्यास किया.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 19, 2023
➡सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन
➡स्वस्थ भारत का सपना पूरा हो रहा- सीएम योगी
➡केंद्र-राज्य सरकार मिलकर काम कर रहीं- सीएम योगी
➡आज बजट की कमी नहीं है – सीएम योगी
➡कुपोषण को मिलकर खत्म करना होगा- सीएम योगी
➡स्थानीय स्तर पर कुपोषण का इलाज संभव- सीएम योगी#Lucknow… pic.twitter.com/GGSGYTQxqc
इस खास मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वस्थ भारत का सपना पूरा हो रहा है. केंद्र-राज्य सरकार मिलकर काम कर रहीं है. आज बजट की कमी नहीं है. कुपोषण को मिलकर खत्म करना होगा. स्थानीय स्तर पर कुपोषण का इलाज संभव है. साफ नीयत से परिणाम अच्छे मिलते हैं. 2017 से पहले भूख से मौतें होती थीं.
➡अच्छे पोषण से कुपोषण खत्म होगा- सीएम योगी
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 19, 2023
➡यूपी को एनीमिया मुक्त भी करना है – सीएम योगी
➡हम सभी को मिलकर एकजुट होकर काम करना है- सीएम
➡आज इंसेफ्लाइटिस खत्म हो चुका है – मुख्यमंत्री योगी
➡केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर काम किया- सीएम योगी
➡पीएम नरेंद्र मोदी जी का विशेष… pic.twitter.com/PxMD27P8ZQ
सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रदूषित जल भी कुपोषण का कारण है. मां यशोदा ने कृष्ण जी को पाला है. यही काम आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का है. अच्छे पोषण से कुपोषण खत्म होगा. यूपी को एनीमिया मुक्त भी करना है. हम सभी को मिलकर एकजुट होकर काम करना है.
आज इंसेफ्लाइटिस खत्म हो चुका है.केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर काम किया. इसी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी जी का विशेष आभार.