IND vs AUS Test: क्या तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया कर पाएगी वापसी या भारत को मिलेगी आसान जीत ? ये हो सकती है दोनों टीमों की Playing XI

भारत ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपना अभ्यास शुरू कर दिया है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की चार मैच की सीरीज में तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 1 मार्च को खेला जाना है। दोनों टीम 7 जून को ओवल में टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल स्पॉट के लिए लड़ रही है।

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपना अभ्यास शुरू कर दिया है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की चार मैच की सीरीज में तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 1 मार्च को खेला जाना है। दोनों टीम 7 जून को ओवल में टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल स्पॉट के लिए लड़ रही है। भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज को नेट्स में अभ्यास करते हुए देखा गया। भारत इस टेस्ट मैच में जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेगा।

बता दें, अभी तक भारत 2-0 से इस सीरीज में आगे है और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत के पास बरकरार रहेगी। स्पिन तिकड़ी रविचंद्रन आश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने बल्ले और गेंद दोनों से असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत ने पहला टेस्ट मैच एक पारी और 132 रन से और दूसरा टेस्ट मैच 6 विकेट से जीत हासिल की थी। सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 9 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। इसके बाद दोनों टीम तीन मैच की वनडे सीरीज खेलेंगी जोकि 17 से 22 मार्च के बीच में होंगी।

ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उनके कप्तान पैट कमिंस ये मैच मिस करेंगे, अपनी पारिवारिक कारण की वजह से और उनकी जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी करते हुए दिखेंगे। स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 36 मैच में कप्तानी की जिसमें उन्हें 20 में जीत और 10 टेस्ट में हार का सामना करना पढ़ा है। वही पैट कमिंस की कप्तानी में 8 टेस्ट जीते है और 3 में हार का सामना करना पढ़ा है। मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन की टीम में वापसी हो रही है चोटिल होने के बाद। दोनों ने पहले दो टेस्ट मैच मिस करे थे। कमिंस के अलावा जोस हैज़लवूड और सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर भी चोट की वजह से सीरीज से बहार हो गए है।

भारत के प्लेइंग इलेवन पर सबकी निगाहें रहेंगी, केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को अवसर मिल सकता है। संभवतः दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है…

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया

मैट रेनशॉ, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, लांस मॉरिस।

Related Articles

Back to top button
Live TV