IND VS NZ : T20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराया, जीती सीरीज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 73 रन से हराकर 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 184 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम मात्र 111 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 73 रन से हराकर 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए  भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 184 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम मात्र 111 रन पर ऑलआउट हो गई।

आपको बता दे कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की लगातार यह दूसरी क्लीन स्वीप जीत थी, इससे पहले जनवरी 2020 में भी टीम इंडिया ने कीवी टीम पर 5-0 से जीत दर्ज की थी। इस मैच में तीन विकेट लेने वाले फिरकी गेंदबाज अक्षर पटेल को मैच ऑफ द मैच चुना गया है। अक्षर पटेल ने इस मैच में 3 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिए।

वहीं रोहित शर्मा को इस सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। रोहित शर्मा ने इस सीरीज के तीन मैचों में 159 रन बनाए। इस सीरीज में टीम इंडिया ने हर तरह से डोमिनेट किया है। न्यूजीलैंड टीम पूरी तरह से भारतीय टीम के सामने असहाय नजर आई है। खेल के किसी भी विभाग में वे बेहतर नहीं कर पाए।

Related Articles

Back to top button