IND vs PAK: राहुल-विराट की तूफानी बल्लेबाजी, लगाई सेंचुरी, पाकिस्तान के सामने रखा ये विशाल स्कोर

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने करीब 6 महीने बाद धमाकेदार अंदाज में वापसी कर दी है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में केएल राहुल और विराट कोहली ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाई।

भारत और पाकिस्तान के बीच 2023 एशिया कप का पहला मैच हाल में हो चुका था , जिसमे भारत और पाकिस्तान के बीच बारिश होने के कारण मैच स्थगित कर 1 पोइंट दोनों टीमों को दे दिया गया था। अब दूसरा मैच 10 सितंबर को खेला गया। जिसमें भारत टॉस हार गया जिस्से भारत को प्रथम बल्लेबाजी करने को मिली ।

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने करीब 6 महीने बाद धमाकेदार अंदाज में वापसी कर दी है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में केएल राहुल और विराट कोहली ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाई। रविवार को बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं खेला जा सका था, इसके बाद आज रिजर्व-डे के दिन ये मैच खेला जा रहा है।

इस मैच को रिजर्व-डे पर धमाकेदार तरीके से खेलते हुए के.एल राहुल और विराट कोहली दोनों की जोड़ी ने क्रीज पर सेन्चुरी पूरी करते हुए 233 रनों की साझेदारी की। विराट कोहली ने 94 गेंदो पर 122 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 3 छक्के लगाए ,वही के.एल राहुल ने 106 गेंदो पर 111 रन बनाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 357 रन का लक्ष्य रखा।अब पाकिस्तान को जीत दर्ज करने के लिए 357 रन बनाने होंगे।

Related Articles

Back to top button
Live TV