
एशिया कप 2023 में आज भारत का सामना श्रीलंका से है। यह मैच कोलंबो मे खेला जा रहा है। मुकाबले में भारतीय टीम टॉस जीतते हुए पहले बैटिंग कर रही है। भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को चांस मिला है। रोहित शर्मा की कैप्टेंसी वाली टीम इंडिया यदि इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी। भारत ने कल पाकिस्तान को 228 रनों से धूल चटाई थी। ऐसे में उसके हौसले काफी बुलंद हैं।
भारतीय टीम ने बल्लेबाजी की ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा और शुभनम गिल ने काफी दमदार तरीके से खेल की शुरुआत की , शुरुआती 5 ओवर में भारत ने बिना विकेट गवाए 25 रन बनाए थे ,जिसके बाद रोहित शर्मा और शुभनम गिल ने 50 रन की साक्षेदारी की ।भारत को 12वें ओवर मे पहला झटका लगा जब शुभनम गिल बोल्ड हो गए । वहीं रोहित शर्मा ने 44 गेंदो मे अर्थशतक पूरा कर लिया था। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले विराट कोहली 12 बॉल में सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए । इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए ,उन्होनें 48 गेंदो में 53 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 2 छक्के लगाए ।
इसके बाद ईशान किशन और के .एल राहुल ने पारी को संभाला। जिसमें इशान किशन 61 गेंदो में 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रविंद्र जडेजा भी ज्यादा कमाल नही कर पाए 19 रन में 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। असलंका ने उन्हे आउट किया । इस मैच को खेलते हुए भारत 49 ओवर 1 बॉल में 213 रन पर ऑलअउट हो गया । भारत ने 213 रन बनाते हुए श्रीलंका के खिलाफ 214 रन का लक्ष्य रखा। अब श्रीलंका को जीत दर्ज करने के लिए 214 रन बनाने होंगे।