IND vs WI: वनडे से पहले टीम इंडिया पर छाया कोरोना का कहर, 7 सदस्य हुए पॉजिटिव…

भारत और वेस्टइंडीज की वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के सामने आफत खड़ी हो गई है। दरअसल, वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया पर कोरोना का कहर छा गया है। भारत की टीम में कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए है।

बता दें, भारत की टीम के खिलाड़ी शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर कोरोना संक्रमित हुए। कोरोना संक्रमित सभी खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रखा गया है। बता दें, वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी अहमदाबाद में जुटे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम सकारात्मक मामलों को संभाल रही है और पूरी तरह से ठीक होने तक ये भी सातों सदस्य आइसोलेशन में रहेंगे।

दुनियां भर में कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। वही भारत में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलो में आंशिक कमी आई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1.68 लाख नए मामले सामने आए। वही, 1,005 लोगों की मौत हुई है। सोमवार से ही देश में 2 लाख से कम नए केस मिल रहे हैं। 20 जनवरी को सबसे ज्यादा 3.47 लाख नए केस मिले थे। 20 जनवरी के बाद से कोरोना केस में लगातार गिरावट देखी जा रही है।

बता दें देश में कुल एक्टिव केसो की संख्या 15.25 लाख है। कुल केस 4.18 करोड़ के पार पहुंच गए हैं। स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार, देश में बुधवार को दर्ज की गई 1,005 मौतों में 335 मौतें केरल में पिछले दिनों के दौरान हुई हैं। इनके आंकड़े अभी जोड़े गए हैं।

Related Articles

Back to top button