भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 76 रन का लक्ष्य, टीम इंडिया पर हार का खतरा

भारत-ऑस्ट्रेलिया के मध्य इंदौर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पहली पारी 109 रन पर सिमट गई थी. जवाब में आज ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रन पर आल आउट हो गई. भारत ने दूसरी पारी में 163 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने 76 रन का लक्ष्य रखा है.

भारत समाचार डेस्क (लखनऊ)- भारत-ऑस्ट्रेलिया के मध्य इंदौर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पहली पारी 109 रन पर सिमट गई थी. जवाब में आज ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रन पर आल आउट हो गई. भारत ने दूसरी पारी में 163 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने 76 रन का लक्ष्य रखा है.

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 88 रन की बढ़त बनाई. भारत ने दूसरी पारी में 163 रन बनाए. और इस तरह 75 रन की बढ़त हासिल की. इस तरह से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 76 रन का लक्ष्य दिया. अभी तीन दिन का खेल बाकी है.

नाथन लियोन ने ऑस्ट्रेलिया की तहफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में 64 रन देकर आठ विकेट लिए. दूसरी पारी में भारत की शुरुआत खराब रही. शुभमन गिल पांच रन बनाकर लियोन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए. कप्तान रोहित शर्मा 12 रन बनाकर लियोन की गेंद पर ही एल्बीडब्ल्यू आउट हुए. इसके बाद आए विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके वह मैथ्यू कुह्नेमैन की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए.

रवींद्र जडेजा सात रन बनाकर लियोन का शिकार बने. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पारी संभालने का प्रयास किया, इस दौरान उन्होंने 27 गेंदों में 26 रन बनाए. लेकिन स्टार्क की गेंद पर ख्वाजा ने उनका कैच लपक लिया. श्रेयस ने पुजारा के साथ मिलकर 35 रन की साझेदारी की.

नाथन लियोन ने श्रीकर भरत और अश्वनि को आउट कर 23वीं बार पारी में पांच विकेट झटके. इसके बाद लियोन ने पुजारा को भी स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया. पुजारा 142 गेंदों पर 59 रन की जुझारू पारी खेल आउट हुए. लियोन के अलावा मिचेल स्टार्क और कुह्नेमैन को एक-एक विकेट लेकर भारत के बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. और इस तरह से भारत ने अपने दूसरी पारी में कुल 163 रन बनाएं. अभी तीन दिनों का खेल बाकी है.

Related Articles

Back to top button