अरुणाचल प्रदेश मे भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, दो पायलट लापता, बचाव कार्य जारी…

बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर में लेफ्टिनेंन्ट कर्नल और मेजर रैंक के अधिकारी मौजूद थे. न्युज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गुरुवार सुबह 9:15 बजे हेलिकाप्टर का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टुट गया था.

गुरुवार सुबह भारतीय सेना का एक हेलिकाप्टर क्रैश हो गया. भारतीय सेना का चीता हेलिकाप्टर अरुणाचल प्रदेश के मंडला इलाके मे क्रैश हुआ. बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर में लेफ्टिनेंन्ट कर्नल और मेजर रैंक के अधिकारी मौजूद थे.
न्युज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गुरुवार सुबह 9:15 बजे हेलिकाप्टर का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टुट गया था.

बाद में खबर मिली कि अरुणाचल प्रदेश के मंडला इलाके भारतीय सेना का चीता हेलिकाप्टर क्रैश हो गया. सूचना मिलने पर से बचाव कर्मियो द्वारा हादसे वाली जगह पर सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है. डिफेंस गुवाहाटी के PRO लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने न्यूज एजेंसी को बताया कि आर्मी एविएशन का चीता हेलिकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के मिसामारी बेस से उड़ान भरा था. इसी दौरान सेना का यह हेलिकाप्टर जब दिरांग घाटी के पास पहुंचा तब इसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क टूट गया था.

उन्होंने जानकारी देते हुए आगे बताया कि क्रैश के बाद से हेलिकॉप्टर में सवार दोनों पायलट लापता हैं जिनके लिए सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है. आर्मी ने इस दुर्घटना के बारे में आधिकारिक जानकारी देते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

Related Articles

Back to top button
Live TV