भारत का बांग्लादेश दौरा स्थगित, BCCI और BCB ने आपसी सहमति से लिया फैसला

लखनऊ। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक अहम फैसला लेते हुए सितंबर 2025 में प्रस्तावित बांग्लादेश दौरे को स्थगित कर दिया है। इस दौरे में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने थे, लेकिन दोनों देशों की व्यस्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शृंखलाओं को देखते हुए इस दौरे को टाल दिया गया है।

आपसी सहमति से लिया गया निर्णय

BCCI और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आपसी चर्चा के बाद इस दौरे को स्थगित करने का फैसला किया। बताया जा रहा है कि दोनों टीमों के शेड्यूल में टकराव और खिलाड़ियों के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने BCB के साथ मिलकर यह फैसला लिया है ताकि भविष्य में बेहतर समय पर यह सीरीज़ आयोजित की जा सके।

2026 में भारत की मेजबानी को लेकर उत्साहित है बांग्लादेश

इस संबंध में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी बयान जारी कर कहा कि हम भारत की मेजबानी के लिए उत्साहित हैं और अब 2026 में इस दौरे को लेकर योजना बनाएंगे। सितंबर के पहले दो हफ्तों में होने वाली इस सीरीज़ में तीन-तीन वनडे और टी-20 मैच ढाका, चटगांव, सिलहट, खुलना और बोगुरा जैसे शहरों में खेले जाने थे। लेकिन अब यह शृंखला 2026 में दोबारा तय की जा सकती है।

क्रिकेट प्रेमियों में निराशा, लेकिन समझदारी भरा कदम

इस फैसले से भले ही क्रिकेट प्रेमियों को थोड़ी निराशा हुई हो, लेकिन जानकारों का मानना है कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और लगातार क्रिकेट शृंखलाओं के दबाव को देखते हुए यह एक समझदारी भरा कदम है। उल्लेखनीय है कि सितंबर में टीम इंडिया की व्यस्तता एशिया कप, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और घरेलू सीज़न की तैयारियों में रहेगी।

अब क्रिकेट जगत की नजरें 2026 पर टिकी हैं, जब दोनों देशों के बीच यह बहुप्रतीक्षित सीरीज़ दोबारा आयोजित हो सकती है। BCCI और BCB के बीच अच्छे रिश्तों के चलते यह माना जा रहा है कि शृंखला का नया कार्यक्रम जल्द ही तैयार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Vplyv farby očí Oslnivé autorské džemovanie s černicami Ako prestať nadmerne Lenivé knedle s ovocnou náplňou: tradičný slovenský Úžasné miesto v Európe,