Indira Marathon 2022: 42.165 किमी मैराथन की तैयारियां पूरी, विजेताओं को मिलेगा खास उपहार

अखिल भारतीय प्राइज मनी 37वीं इंदिरा मैराथन को लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं। मैराथन में शामिल होने के लिए इस बार ढाई सौ अधिक धावकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

अखिल भारतीय प्राइज मनी 37वीं इंदिरा मैराथन को लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं। मैराथन में शामिल होने के लिए इस बार ढाई सौ अधिक धावकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। मैराथन में इस बार देश के कई नामचीन धावक भी शामिल होंगे। 42.165 किलोमीटर की लंबी इंदिरा मैराथन को लेकर प्रयागराज प्रशासन और खेल विभाग ने तैयारिया पूरी होने का दावा किया है।

रूट पर पैचिंग से लेकर ट्रैक को लेकर सभी जरूरी तैयारियां करने की बात कही गई है। डीएम संजय खत्री ने बताया कि इस बार प्रथम स्थान पर आने वाले धावक को दो लाख रुपए, दूसरे स्थान पर रहने वाले को एक लाख जबकि 75 हजार रूपए तीसरे स्थान पर रहने वाले धावक को मिलेगा।

डीएम संजय खत्री ने बताया कि 11 लोगों को दस दस हजार रूपए की सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया की मैराथन की शुरुआत आनंद भवन से 19 नवंबर की सुबह 6.30 बजे होगी। यहां से तय रूट से होते हुए धावक मदन मोहन मालवीय स्टेडियम पहुंचेंगे। जहां पर मैराथन का समापन होगा। इसी दौरान विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button