INDVS NZ : कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड टीम ने कसा शिकंजा, बिना विकेट खोए बनाए 129 रन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी कर ली है। टॉम लैथम (50*) और विल यंग (75*) के बीच नाबाद ओपनिंग स्टैंड की बदौलत न्यूजीलैंड दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक मजूबत स्थिति में दिख रहा है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी कर ली है। टॉम लैथम (50*) और विल यंग (75*) के बीच नाबाद ओपनिंग स्टैंड की बदौलत न्यूजीलैंड दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक मजूबत स्थिति में दिख रहा है।

न्यूज़ीलैंड पहली पारी में अभी भारत से 216 रन पीछे है। लेकिन उसने बिना कोई विकेट खोए 129 रन बना लिये है। इससे पहले दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 345 रनों पर ढ़ेर हो गई। वही इस टेस्ट मैच में डेब्यू कर रहे है श्रेयस अय्यर ने 105 रनों की शानदार पारी खेली।  

इसके साथ ही रवींद्र जडेजा ने भी शानदार योगदान देते हुए 50 रन बनाए। वहीं दूसरी ओर  न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने पांच और काइल जेमिसन ने तीन विकेट लिये। सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम को मैदानी अंपायर ने तीन मौकों पर आउट दिया, लेकिन तीनों बार  डीआरएस ने न्यूजीलैंड ओपनर को आउट होने से बचा लिया।

Related Articles

Back to top button