कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन को लेकर पुरी दुनिया में डर का माहौल बना हुआ है। इसी के मद्देनजर भारत में भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगा दी गई थी। ये उड़ानें 15 दिसंबर से शुरू होने वाली थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते खतरें को देखते हुए नागर विमानन महानिदेशालय ने इस फैसले को टाल दिया गया है।
DGCA की तरफ से कहा गया जल्द ही अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाओं को वापस शुरू करने पर फैसला लेगा। डीजीसीए ने कहा कि वह कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के उभार को देखते हुए स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है। फिलहाल 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू नहीं होंगी। आगे की तारीख पर हालात के मुताबिक फैसला लिया जाएगा।