IPL 2022 : चेन्नई के खिलाफ पहली जीत की तलाश में उतरेगी लखनऊ, थोड़ी देर में मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के सातवें मुकाबलें में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने होंगे। बता दे कि दोनों ही टीमे इस सीजन में अपना पहला मैच खेल चूकी है। और दोनो ही टीम को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022)  के सातवें मुकाबलें में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने होंगे। बता दे कि दोनों ही टीमे इस सीजन में अपना पहला मैच खेल चूकी है। और दोनो ही टीम को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

जहां चेन्नई सुपर किंग्स को पहले मुकाबलें में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से हराया था वही लखनऊ सुपर जायंट्स को भी गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से ही शिकस्त दी थी। ऐसे में दोनो टीमें लीग में अपना खाता खोलने मैदान पर उतरेंगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को भरोसा है कि इंडियन प्रीमियर लीग के अपने शुरुआती मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की हार के बाद रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाली टीम वापसी करेगी। 

उन्होंने कहा कि सीएसके केकेआर के खिलाफ अपने पहले मैच में मिली हार से निराश नहीं होगी। उनके शीर्ष क्रम ने पहले गेम में खराब बल्लेबाजी पतन देखा था, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स में बहुत अनुभव है और मुझे उम्मीद है कि चेन्नई सुपर किंग्स आज के मैच में मजबूत वापसी करेंगी।

Related Articles

Back to top button
Spot forskellene: En forvirrende gåde Hvilke glas indeholder En ud af fem kan En påfuglsyn: Find en killing på 10 sekunder, kun for