
IPL 2023 का फाइनल मुकाबला आज धोनी की अगुवाई में चेन्नई और हार्दिक की अगुवाई में गुजरातके बीच खेला जायेगा. फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि दोनों टीमों ने पूरे सीजन इस साल शानदार बल्लेबाजी की है. गुजरात ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बना ली है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल फाइनल में 10वीं बार जगह बनाई है.
इस पूरे सीजन दोनों टीमों का शानदार परफॉर्मेंस रहा हैं. IPL 2023 में जहां गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर थी.वहीं, चेन्नई टीम प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर थी. अब तक दोनों टीमों के बीच में कुल चार मैच खेले गए हैं जिसमें से तीन मैच गुजरात जीता है वहीं एक बार चेन्नई की टीम जीती है.
अब यह देखने वाली बात होगी कि कौन सी टीम इस सीजन बाजी मारती है. वहीं बता दे कि आईपीएल 2023 के सबसे महत्वपूर्ण मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. पर मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि 28 मई को अहमदाबाद में ज्यादातर हिस्से में मौसम साफ रहेगा. फैंस भी इसी की उम्मीद कर रहे होंगे. वहीं बता दे कि इस साल बीसीसीआई द्वारा जारी प्लेऑफ शेड्यूल के अनुसार आईपीएल 2023 फाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है. IPL 2022 में फाइनल के लिए रिजर्व डे था. इस बार के फाइनल विजेता का फैसला निर्धारित मैच के दिन ही होगा.