
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में नाबाद 101 रन की पारी खेली. आरसीबी ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 197 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात टाइटंस ने लक्ष्य को 19.1 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया. हार के साथ ही विराट कोहली के आईपीएल जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है. गुजरात टाइटंस की तरफ से शुभमन गिल 104 रन बनाकर नाबाद रहे. यह उनका लगातार दूसरा शतक है. वही कोहली ने भी आईपीएल 2023 में लगातार दूसरा शतक ठोका. वे टी20 लीग के इतिहास में सबसे अधिक 7 शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
विराट कोहली के शतक के बाद भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस को बड़ा झटका लगा तब जब गुजरात टाइटंस ने फाफ डुप्लेसिस की टीम को हरा दिया. इस करो या मरो वाले मुकाबले में हार के साथ ही बैंगलोर की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. हार की वजह से मुंबई को फायदा हुआ और मुंबई 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच गई. बता दे की विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक की तकरार किसी से छिपी नहीं है. LSG और RCB के बीच मैदान से शुरू हुआ विवाद सोशल मीडिया पर जारी है.एक तरफ जहा बैंगलोर के फैंस निराश हुए, वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के नवीन उल हक ने बैंगलोर की हार के बाद इंस्टाग्राम स्टोरी में मजाकिया मीम शेयर किया है.

उस मीम में एक शख्स जोर-जोर से हंसते हुए दिख रहा है और साथ ही ताली भी बजा रहा है.उनके इस पोस्ट से ऐसा लग रहा है वह कोहली और उनकी टीम को चिढ़ा रहे हैं और आरसीबी की हार पर जश्न मना रहे हैं. हालांकि नवीन ने आरसीबी या विराट का नाम तो नहीं लिखा है. लेकिन इसकी टाइमिंग से यह साफ है कि स्टोरी क्यों डाली गई है. लखनऊ ने भी आरसीबी का मजाक उड़ाया है. LSG ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या हंसते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा हैं मानो दोनों RCB की हार और मुंबई के पहुंचने पर जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं. इसके कैप्शन में एलएसजी ने लिखा ‘मूड’. साथ ही हाथ मिलाने का इमोजी भी लगाया है.