IPL 2023 : आज गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जाएगा पहला क्वालीफायर, कैप्टेन कूल करेंगे हार्दिक से हार का हिसाब

IPL 2023 के लीग स्टेज के सभी मुकाबले अब पूरे हो गए हैं. बता दे कि आज से आईपीएल 2023 के प्लेऑफ का आगाज होने वाला है.

IPL 2023 के लीग स्टेज के सभी मुकाबले अब पूरे हो गए हैं. बता दे कि आज से आईपीएल 2023 के प्लेऑफ का आगाज होने वाला है. इस बार प्लेऑफ के लिए चेन्नई सुपर किंग्स,गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने क्वालीफाई किया है.आईपीएल 2023 क्वालीफायर 1 का पहला मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच आज 23 मई को खेला जाएगा. बता दे की आज दो कामयाब रणनीतिकारों के बीच क्‍वालीफायर को लेकर भिड़ंत होगी.

अब तक के आईपीएल के इस भिड़ंत में हार्दिक पंड्या ने सीएसके के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी पर भारी पड़ते नजर आए हैं. प्‍वाइंट टेबल में अभी तक गुजरात बुलंदी पर है. सीएसके ने अब तक आईपीएल के इतिहास में 6 क्वालीफायर के मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 मैच जीतने में सफल रहे हैं और 2 में असफल रहे हैं. चेन्नई और गुजरात के बीच आज क्वालीफायर का मुकाबला टक्कर का देखने को मिल सकता है.आईपीएल के इतिहास में क्वालीफायर को लेकर चेन्नई का रिकॉर्ड बढ़िया हैं. वैसे तो आज तक CSK ने आईपीएल में GT को हरा नहीं पाई हैं.

लेकिन प्लेऑफ में खेलने वाली चेन्नई लीग स्टेज वाली चेन्नई से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो जाती है. CSK को हराना लगभग नामुमकिन हो जाता है. यह पहला मौका है जब दोनों टीमें आपस में प्लेऑफ में टकरा रही हैं. गुजरात की कोशिश होगी कि वह पहला क्‍वालीफायर जीतकर वे फाइनल की सीट पक्‍की कर लें. वही बता दे कि आज का मैच जो भी हारने वाली टीम होगी उनको दूसरे क्‍वालीफायर में मुंबई इंडिंयस या लखनऊ सुपर जायंटस से भिड़ना होगा.

Related Articles

Back to top button
Live TV