बड़ी खबर इस वक्त की बता दें ईरान ने इज़रायल पर भीषण हमला कर दिया है मिली जानकारी के मुताबिक ये हमला इज़रायल पर बदले के इरादे से किया गया था। खबर है कि ज्यादातर मिसाइल ठिकाने पर ब्लास्ट हुई हैं। ईरान की मिसाइलों ने इजरायल में जबरदस्त अटैक किया है।
बताया जा रहा है कि इजरायल इस हवाई हमले से निपटने के लिए तैयार नहीं था। दावा किया गया है की अब तक 400 मिसाइलों के जरिए इस हमले को अंजाम दिया गया है। इज़रायल का Iron Dome सिस्टम इसे सही से हैंडल भी नहीं कर पाया। मुख्यता जानकारी मिल रही कि इन मिसाइलों का टार्गेट इज़रायल के मिलिट्री ठिकाने थे।