रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के बीच एक बडी खबर सामने आ रही है कि रूस यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की हत्या की कोशिश कर रहा है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव में 400 आतंकी भेजे है। जो राष्ट्रपति जेलेंस्की की हत्या करने की कोशिश कर रहें है।
वहीं आज यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल बेलारूस पहुंचा है। और थोड़ी देर में रूस-यूक्रेन के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत होगी। जबकि इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा था कि, मै देश छोड़कर कही नहीं जा रहा हूं और हम हथियार नहीं डालेंगे।
इसके साथ ही जेलेंस्की ने कहा कि हम अपनी आजादी के लिए लड़ रहे हैं। और ‘हमारे पास जो हथियार है उन्हीं से लड़ रहे हैं। और ‘कीव समेत आसपास के शहरों पर हमारा कंट्रोल’ है। उन्होंने आगे कहा कि हम यूरोप के भविष्य के लिए लड़ रहे हैं। और ‘उम्मीद है कि यूरोपियन यूनियन हमारा साथ देगी’।