यूपी STF के हत्थे चढ़ा ISI का एजेंट कलीम, दंगा भड़काने की थी साजिश, पाक जेल से रिहा होकर आया था भारत

कलीम पर आरोप है कि वह भारत आते ही फर्जी सिमकार्ड के जरिए जेहादी गतिविधियां को बढ़ा रहा था। वह राजस्थान के अनूपगढ़ से सेना की तस्वीरें और राफेल विमान के फोटोग्राफ से जुड़ी अखबार की कटिंग हैंडलर को भेजता था ।

लखनऊ. यूपी एसटीएफ के हाथ बड़ी सफलता लगी हैं। ISI से मिलकर अपराधिक षडयंत्र रचने वाले आरोपी कलीम को यूपी एसटीएफ ने आज ब्रहस्पत को शामली से हिरासत मे लिया है। यूपी एसटीएफ के मुताबिक कलीम पर ISI व आतंकियों को रक्षा संस्थानों की फोटो भेजने और अवैध असलहों को एकत्र कर भारत में दंगे करने की साजिश को रचने का आरोप हैं।

जानकारी के मुताबिक कलीम पिछले साल पाकिस्तान में पिस्टल समेत पकड़ा गया था और 10 अगस्त को पाकिस्तानी जेल से रिहा होकर भारत आया। कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान से भारत लौटते ही कलीम ISI से मिलकर अपराधिक षडयंत्र रचने लगा ।वह आईएसआई के इशारे पर प्रदेश में दंगे कराने की साजिश रच रहा था और आईएसआई के इशारे पर भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने में जुटा था। इस बात की जानकारी यूपी एसटीएफ को कलीम के मोबाइल मे व्हाट्सएप चैट ले मिली ।

कलीम पर आरोप है कि वह भारत आते ही फर्जी सिमकार्ड के जरिए जेहादी गतिविधियां को बढ़ा रहा था। वह राजस्थान के अनूपगढ़ से सेना की तस्वीरें और राफेल विमान के फोटोग्राफ से जुड़ी अखबार की कटिंग हैंडलर को भेजता था ।इस मामले में यूपी एसटीएफ ने आरोपी कलीम के पास से दो मोबाइल ,आपत्तिजनक व्हाट्सएप चैट, फोटो और उर्दू भाषा में लिखे कागजात बरामद किया है।

आपको बता दें कि आतंकी कलीम को दंगे कराने के लिए हथियार देने का वादा आईएसआई ने किया था और उसके मोबाइल नंबर का वॉट्सएप भी पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहा था।इस पूरे मामले को लेकर यूपी एसटीएफ ने आरोपी कलीम को गिरफ्तार कर कार्रवाही शुरु कर दी है।

Related Articles

Back to top button
Live TV