
इस्लामिक स्टेट के एक सहयोगी इस्लामिक स्टेट खुरासान ने पाकिस्तान की एक मस्जिद में आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है, जिसमें मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 63 हो गई है। बता दे कि पाकिस्तान के उत्तर में पेशावर में जुमे की नमाज के दौरान एक शिया मस्जिद को निशाना बनाया गया था।
वहीं हमले के बाद एक लोकल पुलिस अधिकारी वाहिद खान ने बताया कि ये धमका तब हुआ जब जुम्मे की नमाज़ अदा करने कुछ रिसालदार मस्जिद में इकठ्ठा हुए थे। वही स्थानीय अधिकारियों ने शुरू में लगभग 50 लोगों की मौत की सूचना दी, लेकिन लेडी रीडिंग अस्पताल ने शनिवार को यह आंकड़ा बढ़ाकर 63 कर दिया।
मरने वालों में पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। अस्पताल के प्रवक्ता मुहम्मद आसिम ने बताया कि विस्फोट में घायल हुए करीब 200 लोगों में से 37 को एलआरएच में भर्ती कराया गया था, जिनमें से पांच का इलाज चल रहा है। SITE इंटेलिजेंस ग्रुप ने इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत द्वारा बमबारी की जिम्मेदारी लेते हुए एक बयान प्रकाशित किया।