पहाड़ों की रानी में जम कर बरसे बदरा, आम जन जीवन अस्त-व्यस्त

मौसम विभाग का पूर्वानुमान सच साबित होता दिख रहा है। मानसून की दस्तक के साथ ही राजधानी समेत पूरे जिले में झमाझम बारिश शुरू हो गई है।  पहाड़ों की रानी मसूरी व आसपास के जौनपुर क्षेत्र में देर रात से रुक रुक कर मूसलाधार बारिश हो रही है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान सच साबित होता दिख रहा है। मानसून की दस्तक के साथ ही राजधानी समेत पूरे जिले में झमाझम बारिश शुरू हो गई है।  पहाड़ों की रानी मसूरी व आसपास के जौनपुर क्षेत्र में देर रात से रुक रुक कर मूसलाधार बारिश हो रही है। भारी  बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित होता दिख रहा है। मसूरी में 74.50 मिमी बारिश को रिकॉर्ड की गई।

शहर के तमाम नाले उफान पर आ गए है। राजधानी में मूसलाधार बारिश से सड़कों, चौराहों पर भारी जलभराव के साथ-साथ शहर में घाना कोहरा भी छाया हुआ है। बारिश और घने कोहरे ने वाहन चालकों की परेशानी को बढ़ा रखा है। भारी बारिश के चलते नेशनल हाइवे के साथ ही संपर्क मार्गों पर मलबा आने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मसूरी दून मार्ग पर गलोगी बैंड के समीप बारिश की वजह से लगातार भूस्खलन हो रहा है।

भारी बारिश ने पीडब्ल्यूडी विभाग की दिक्कतों को भी बढ़ा दिया है। पीडब्ल्यूडी विभाग मार्ग को सुचारू रखने के लिए लगातार कड़ी मशक्कत कर रहा है। राजधानी के करनपुर में 50 मिमी, ऋषिकेश में 46 मिमी और कालसी में 22 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। पूरे देश में इस समय भारी बारिश का दौर जारी है।

Related Articles

Back to top button