भारतीय रेलवे ने जनता को एक साथ गुड न्यूज़ और बेड न्यूज़ दी है. रेलवे विभाग ने प्रीमियम ट्रेनों (Premium Trains) में लगने वाले सर्विस चार्ज खत्म कर दिया है. वे यात्री जो टिकट बुकिंग में खाने का ऑप्शन नहीं रखते हैं, तब उन्हें सर्विस चार्ज नहीं देना होगा. यात्रियों को पानी और चाय की सुविधा सामान्य कीमत पर मिलेगी. नाश्ते और खाने के लिए यात्रियों को 50 रुपया अधिक देनें पड़ेंगे. मंत्रालय ने इस संबंध में आईआरसीटीसी (IRCTC) को एक नोटिस जारी किया है.
सर्कुलर के अनुसार, बड़ी गाड़ियों जैसे राजधानी, शताब्दी और दुरंतो में सेंकंड और थर्ड एसी में सुबह की चाय का मूल्य 20 रुपये है जबकि IA/EC में इसका मूल्य 35 रुपये चुकाने पड़ेंगे. दूसरी और नाश्ते का मूल्य, सेंकंड और थर्ड एसी में 105 रुपये जबकि एसी चेयर कार ( CC ) में 155 रुपये वसूले जायेंगे. डिनर और लंच IA/EC में 245 रुपये में मिलेगा जबकि सेकंड एसी, थर्ड एसी में 185 रुपये में मिलेगा. वहीं, चेयर कार में 235 रुपये देनें पड़ेंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल मामला
कुछ दिनों पूर्व जब एक यात्री ने बिल की तस्वीर शेयर की. यात्री को एक कप चाय के लिए 70 रुपये चुकाने पड़े थे. साझा की गई तस्वीर में देखा गया कि यात्री ने 20 रुपये की चाय के लिए 50 रुपये का सर्विस चार्ज देना पड़ा.मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. यात्री 28 जून को शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली से भोपाल जा रहा था.