जालौन: मनरेगा में कार्यरत अकाउंटेंट ने खुद को मारी गोली, घटना की जांच में जुटी पुलिस

जालौन. यूपी के जालौन में आज सुबह एक दर्दनाक घटना हुई है। यहां मनरेगा में अकाउंटेंट के पद पर तैनात एक एकाउंटेट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक ने अपने लाइसेंसी राइफल से कनपटी से सटाकर फायर कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जालौन. यूपी के जालौन में आज सुबह एक दर्दनाक घटना हुई है। यहां मनरेगा में अकाउंटेंट के पद पर तैनात एक एकाउंटेट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक ने अपने लाइसेंसी राइफल से कनपटी से सटाकर फायर कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के उमरारखेरा मोहल्ले का है। जहां पर रामकेश नाम का युवक अपने पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। युवक रामकेश झाँसी जिले के गुरसराय कस्बे में मनरेगा विभाग में अकाउंटेंट के पद पर तैनात था। आज सुबह उसने अपनी लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मार ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पड़ोसी गोली की आवाज सुनकर बाहर निकले तो रामकेश का शव कुर्सी पर खून से लथपथ पड़ा था यह देख मोहल्ले वासियों के होश उड़ गए।

पड़ोसियों ने इसकी सूचना युवक के परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे। वही, गोलीकांड की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। वही मृतक के पिता ने बताया कि बेटा अपने परिवार के साथ सकुशल रह रहा था घटना के पीछे किसी तरह का कोई संदेह नजर नही आता।

वही इस पूरी घटना पर अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद तथ्य स्पष्ट हो पाएंगे हालांकि कोई तहरीर अभी प्राप्त नही हुई है।

Related Articles

Back to top button