
रिपोर्ट-अमित बेलवाल
डेस्क: रामनगर में पर्यटन कारोबारियों ने सीटीआर कार्यालय पहुंचकर पार्वती कार्यों पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। पर्यटन कारोबारी वीरेंद्र सिंह रावत ने सीटीआर निदेशक को ज्ञापन सौंपाते हुए कहा कि गर्जिया गेट को अनियंत्रित स्थानांतरित करने की कवायद पार्क प्रशासन द्वारा चलाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है, तथा इस ग्रुप को 2000 वर्ष में खोला गया था तथा 2 वर्ष के सफलतापूर्वक संचालन होने के बाद वर्तमान में इस गेट को अनियंत्रित स्थानांतरित करने की कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि इस गेट को स्थानांतरित किया गया तो सरकार वन विभाग द्वारा स्थानीय ग्रामीणों के साथ छलावा होगा।
उन्होंने इस गेट को पूर्व की भांति संचालित करने की मांग की है। मांग पूरी ना होने पर 15 नवंबर को उनके द्वारा कॉर्बेट नेशनल पार्क खुलने जा रहे ढिकाला जोन को बंद करने की चेतावनी दी गई है। वही मामले में उप प्रभागीय अधिकारी अमित ग्वासीकोटी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के द्वारा आदेश मिलने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।