पश्चिम बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका! IPS से इस्तीफा दे कर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी का नामांकन रद्द

बीरभूम सीट से देबाशीष धर का मुकाबला टीएमसी की शताब्दी रॉय से था, जो यहां से निवर्तमान सांसद भी हैं। इस सीट को टीएमसी का गढ़ माना जाता है।

पश्चिम बंगाल से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। खबर है कि यहां के बीरभूम लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार देबाशीष धर का नामांकन रद्द कर दिया गया है। ये एक्शन चुनाव आयोग के तरफ से लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार देबाशीष ने अपने नामांकन के साथ कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र जमा नहीं किया था। जिसके वजह से आयोग ने उनके नामांकन को रद्द किया।

दरअसल, देबासीश धर पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं और बीते महीने ही उन्होंने अपने आईपीएस पद से इस्तीफा दिया था। वहीं इससे पहले साल 2021 में  बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद ममता बनर्जी की सरकार ने उनको निलंबित भी किया था, तब वो कूच बिहार के एसपी थे। वर्ष 2021 के दौरान वहां के  सीतलकुची जिले में मतदान हो रहा था। उस वक़्त हुए हंगामे के बाद सुरक्षा बलों की गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद ममता सरकार के सत्ता में आते ही देबाशीष धर को निलंबित कर दिया गया था।

बीरभूम सीट से देबाशीष धर का मुकाबला टीएमसी की शताब्दी रॉय से था, जो यहां से निवर्तमान सांसद भी हैं। इस सीट को टीएमसी का गढ़ माना जाता है। हालांकि इस बार टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल के जेल में होने के चलते बीरभूम में टीएमसी के कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद थी। मगर अब भाजपा उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने से भाजपा को यहां बड़ा झटका लगा है। 

Related Articles

Back to top button