उत्तराखंड में 10 मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा, एक सप्ताह में 7000 लोगों की बुकिंग

उत्तराखंड में 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है.चारधाम यात्रा को लेकर प्रदेश सरकार तैयारी कर रही है.

देहरादून- उत्तराखंड में 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है.चारधाम यात्रा को लेकर प्रदेश सरकार तैयारी कर रही है. बद्री-केदार मंदिर समिति ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया है.

चारधाम यात्रा को लेकर बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि पिछले साल की तरह इस बार भी बुकिंग हो रही. ऑनलाइन पूजा अर्चना के लिए बुकिंग की जा रही है.

इस बार एक सप्ताह में 7000 लोग बुकिंग किया.अभी तक एक करोड़ 20 लाख की आय हो चुकी है.साथ ही कहा की यह आंकड़ा और आगे बढ़ेगा.

इससे पहले साल 2023 में भी चारधाम में लगभग 55 लाख श्रद्धालुओं ने अपने दर्शन किए थे. इस बार भी यह आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है. इसी वजह से ही यात्रा के लिए तैयारी को अब अंतिम रूप अभी से ही दिया जा रहा है.

इस 10 मई को ही यमुनोत्री, गंगोत्री और बाबा केदारनाथ के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे.12 मई को ही भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट भी अब ग्रीष्मकालीन दर्शन के लिए खुलेंगे.25 मई को हेमकुंड साहिब के भी कपाट खोले दिए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button