कनिष्ठ सहायक के पेपर को सरकार विपक्ष के निशाने पर, प्रश्न पत्रों के लिफाफे से लेकर क्रमांक तक बवाल

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की कनिष्ठ सहायक परीक्षा में पेपर के चारों सेट ABCD मे प्रश्नों के क्रमांक और उत्तर एक समान पाए जाने पर सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की कनिष्ठ सहायक परीक्षा में पेपर के चारों सेट ABCD मे प्रश्नों के क्रमांक और उत्तर एक समान पाए जाने पर सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। हल्द्वानी में कांग्रेस विधायक सुमित हृदेश और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समिति भुल्लर ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान परीक्षा पर सवाल उठाये।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ऐसा हो सकता है कि कुछ व्यक्ति विशेष लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया हो, उन्होंने कहा कि कई छात्रों की ऐसी शिकायतें भी सामने आ रही है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रश्न पत्रों के लिफाफे की सील टूटी हुई थी, और ABCD चारों सेट में उत्तरों की श्रृंखला भी एक जैसी थी, लिहाजा यह नकल माफिया की कोई नई चाल हो सकती है।

आरोप यह भी लग रहा है कि कई अभ्यर्थियों के पेपर में सील तक नहीं थी जिसके कई सबूत भी मिले हैं, लिहाजा यह तय है कि विशेष अभ्यर्थियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह नीति अपनाई गई हो, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड के दोनों आयोग की सीबीआई से जांच करवाई जाए और जब तक सीबीआई की जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक आगामी परीक्षाओं को न किया जाए।

रिपोर्ट – दिनेश पाण्डेय

Related Articles

Back to top button