कैलाश विजयवर्गीय का ऐलान- कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा, तो बूथ अध्यक्ष को दूंगा 51,000 का इनाम…

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते NDA और INDIA दोनों ने ही ज़ोरो शोरो से डंटे है। विधानसभा क्रमांक 1 से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय का बयान एक फिर चर्चा में है। वार्ड क्रमांक-7 में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने कहा पुलिस बूथ पर कांग्रेस पार्टी को अगर एक भी वोट नहीं मिला तो बीजेपी के संबंधित ‘बूथ अध्यक्ष’ को 51,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

विजयवर्गीय के इस बयान से राजनीतिक हलकों में बड़ी चर्चा है, क्योंकि मुख्यमंत्री की दौड़ में विजयवर्गीय का नाम भी शामिल है।

कांग्रेस पार्टी पर हमलावर होते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस विधायक ने एक-दो लाख साड़ी बांटी है। कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला भी जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि संजय शुक्ला के पास बहुत पैसा है। उन्होंने तो कमाया नहीं, उनके पिता जी कमाकर छोड़ गए हैं। उनकी करोड़ों की जमीन हैं, जिसे बेच-बेचकर वह बांट रहे हैं।

Related Articles

Back to top button