kandahar plane hijack: कांड पर बनी वेब सीरीज पर विवादों को बेबुनियाद बता रही हैं उस वक्त विमान में सवार पूजा कटारिया

उस वक्त विमान में सवार यात्री पूजा कटारिया के मुताबिक हाईजैकर्स ने उन्हें एक शॉल दी थी जिस पर एक आतंकी के सिग्नेचर भी थे।

साल 1999 के कांधार प्लेन हाइजैक कांड से मिले जख्म अब तक उन लोगों को परेशान कर रहे हैं, जो उस वक्त फ्लाइट संख्या आईसी-814 में सवार थे. उस वक्त विमान में सवार यात्री पूजा कटारिया के मुताबिक हाईजैकर्स ने उन्हें एक शॉल दी थी जिस पर एक आतंकी के सिग्नेचर भी थे.

उस वक्त विमान में सवार यात्री पूजा कटारिया के मुताबिक हाईजैकर्स ने उन्हें एक शॉल दी थी जिस पर एक आतंकी के सिग्नेचर भी थे। इसके अलावा कोला की क्रश्ड कैन, एक फटा हुआ बोर्डिंग पास और उड़ान आईसी-814 का टिकट अब तक पूजा को परेशान करता है.

कांधार हाइजैक पर आई नई नेटफ्लिक्स सीरीज के साथ खड़े हुए विवादों पर पूजा कटारिया का कहना है कि सीरीज में जो भी दिखाया गया है वो सब सही है.

“सीरीज देखी मैंने लेकिन जो कंट्रोवर्सी चल रही है वैसी कोई उसमें बात नहीं है.जो ट्रू इवेंट है वही दिखाया है और जो नाम के पीछे वो बोल रहे हैं वो उनके कोड नेम्स थे, वो इंडियन नामों से एक दूसरे को बुलाते थे.उनमें पांच लोग थे, उन पांच लोगों में उनका जो हेड था वो चीफ था, डॉक्टर, बर्गर, भोला और शंकर ये पांच नाम थे. जो बर्गर नाम का था वो भी इसलिए था कि लोगों को पैनिक अटैक आ रहे थे.

मुश्किल वक्त को याद करते हुए पूजा बताती हैं कि उसके बाद कुछ अच्छे काम भी हुए. “दरअसल मेरा बर्थडे था, जैसे कि वो फ्रैंडली था तो मैंने उससे बात कर ली थी कि ये मेरा बर्थडे है आप छोड़ दो हमें तो वो बोला हम यहीं पर आपका बर्थडे सेलिब्रेट करवा देता हूं। तो उसने सभी पैसेंजर को अनाउंस किया कि इनका बर्थडे है तो सबने गिफ्ट दिए. तो उसने भी मुझे गिफ्ट दिया. हां जी उसने मुझे शॉल गिफ्ट किया था.

वेब सीरीज में दिखाए जा रहे आतंकवादियों के मानवीय पहलू और और उनके हिंदू कोड नामों के मुद्दे पर विवाद खड़ा हो गया था, जिसके बाद नेटफ्लिक्स ने असली नामों को अपने डिस्क्लेमर में दिखाना शुरू कर दिया है.

Related Articles

Back to top button