
बुधवार को प्रदेश के राजधानी लखनऊ में बहुजन समाजवादी पार्टी के कार्यालय में काशीराम जयंती का कार्यक्रम मनाया जायेगा। 08:30 बजे बसपा प्रमुख मायावती श्रद्धांजलि देकर इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मौके पर वे निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर भी कार्यकर्ताओं को समबोधित करेंगी। साथ ही साथ शीर्ष नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां भी जा सकती हैं।
बसपा प्रमुख ने इस मौके पर काशीराम जयंती के उपलक्ष में ट्वीट की एक शृंखला साझा की हैं। इसके पहले भाग में उन्होंने लिखा कि बामसेफ, डीएस4 व बहुजन समाज पार्टी के जरिए सदियों से वंचित-शोषित बहुजन समाज को राजनीतिक शक्ति के रूप में खड़ा करके बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट को आत्मबल व गति देने वाले कांशीराम को आज जन्मदिन पर अपार श्रद्धा-सुमन।
वहीं इसी के दूसरे भाग में उन्होंने कहा कि इसी बीएसपी मूवमेन्ट को जमीनी मजबूती तथा यूपी में चार बार बनी सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय सरकार में उसका करोड़ों लोगों को सही लाभ पहुँचाकर उन्हें सत्ता की शक्ति के बल से सुसज्जित किया गया, जो देश में ’सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति’ के अहम मामले में बेहतरीन एवं बेमिसाल है।
अंत में मायावती ने इक ट्वीट और किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, किन्तु परमपूज्य डा. भीमराव अम्बेडकर के कारवाँ को आगे बढ़ाने वाले बहुजन नायक श्री कांशीराम जी व उनके समाज/अनुयाइयों की उपेक्षा, तिरस्कार व षडयंत्र का क्रम विरोधियों द्वारा आज भी लगातार जारी है, जिसका उचित जवाब चुनावी सफलता व सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके देते रहना जरूरी।