सावन के पवित्र माह में हिंदुओं की आस्था का प्रतीक कावड़ यात्रा अपने अंतिम चरण में है। बड़ी संख्या में भक्त गंगा का जल लेने हरिद्वार पहुँच रहे हैं। हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर चारों तरफ कांवड़ियों का ही कब्जा है।
सनातन परंपरा के अनुसार पांचक खत्म हो गया है। पांचक खत्म होते ही कांवड़ यात्रा पूरे शबाब पर दिख रही है। कांवड़ियां उत्तराखंड के हरिद्वार से गंगाजल ले कर अपने-अपने गंतव्य स्थान की ओर रवाना हो रहे हैं।
जिला प्रशासन का अनुमान है 2 करोड़ 28 लाख कांवड़िए गंगाजल लेकर रवाना हो चुके हैं। कोरोना के कारण पिछले दो साल से कावड़ यात्रा प्रभावित थी लेकिन इस वर्ष करोड़ों की संख्या में भक्तों के पहुँचने का अनुमान है।