“हर घर तिरंगा” अभियान पर शफीकुर्रहमान के तंज पर भड़के कपिल देव, बोले उन्हें देश से प्यार नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर घर तिरंगा योजना पर शफीकुर्रहमान के वितर्क पर बीजेपी नेता कपिल देव अग्रवाल ने भारत समाचार से खास बातचीत के दौरान उन पर जम कर निशाना साधा...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर घर तिरंगा योजना पर शफीकुर्रहमान के वितर्क पर बीजेपी नेता कपिल देव अग्रवाल ने भारत समाचार से खास बातचीत के दौरान उन पर जम कर निशाना साधा।

इस मौके पर कपिल देव ने कहा- आज़ादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं ये हमारे लिए गर्व की बात है। किसी ने तिरंगा अभियान का विरोध नही किया। समाजवादी पार्टी के सांसद हमेशा ही विवादित बयान देते रहे हैं। 2024 में अगर राष्ट्रभक्ति को लेकर बीजेपी आगे बढ़ रही है तो फिर इसमें दिक्कत क्या है। लोग देश को तोड़ने की बात करते हैं लेकिन हम जोड़ने की बात करते हैं देश के सम्मान की बात करते हैं। अगर इससे 2024 का चुनाव हम जीतते है तो फिर इस में दिक्कत क्या है?

शफीकुर्रहमान को शायद देश से प्यार नहीं है इसलिए ऐसा कह रहे हैं। जिनको तिरंगा से प्यार नहीं है उनको भारत से भी प्यार नहीं है। उनको देश से बाहर चले जाना चाहिए।

रामगोपाल यादव के योगी जी से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि परिवार कमजोर हो रहा है लेकिन इससे हमको कोई मतलब नहीं है। वो सपा के आपस का मामला है बीजेपी को इससे कुछ मतलब नही हैं। बीजेपी लगातर बेहतर काम कर रही है। योगी आदित्यनाथ सरकार लागातर माफियाओं पर कार्यवाही कर रही है और आगे भी करती रहेगी।

बतादें कि शफीकुर्रहमान ने कुछ दिन पहले पीएम मोदी के हर घर तिरंगा अभियान पर तंज कसते हुए कहा था कि तिरंगा लगाने से देश भक्ति साबित होगी क्या? तिरंगा न लगाने वाले भी देश भक्त हैं।

Related Articles

Back to top button
Live TV