
बॉलीवुड में इन दिनों कई पुरानी फिल्मों का सीक्वल बनाया जा रहा है और यह सीक्वल काफी अच्छा रिस्पॉंस भी दे रही है। 22 साल बाद रिलीज करी गई गदर का सीक्वल ‘गदर 2’ इसका ताजा उद्हारण है ।इसके अलावा अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया। वहीं, रिलीज होने के लिए खई सीक्वल लाइन में लगे हैं। इस कड़ी में एक और मूवी का नाम शामिल होता नजर आ रहा है।
आगामी सीक्वल फिल्मों की बात करें तो सलमान खान की ‘टाइगर 3’ इस दिवाली रिलीज होने के लिए तैयार है। साथ ही फुकरें फ्रेंचाईजी की तीसरा पार्ट भी जल्द रिलीज होने जा रही है। अगले साल ‘वेलकम 3’ और उसके बाद ‘डॉन 3’ सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देगी।अब इन सबके बीच खबर आई है कि शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म ‘जब वी मेट’ का भी सीक्वल आने की तैयारी में है।
जानकारी के मुताबिक 2007 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘जब वी मेट’ के सीक्वल को बनाने का प्लान चर्चा में है। गांधार फिल्म बैनर के तले ‘जब वी मेट 2’ का प्रोडक्शन किया जा सकता है। इस सीक्वल का डायरेक्ट भी इमतियाज अली कर सकते है जिन्होनें पहले पार्ट को डायरेक्ट किया था । हालाकिं इस पर अभी कोई भी अधिकारिक सूचना मिलना बाकी है। अगर ‘जब वी मेट’ का सीक्वल बनता है, तो यह देखना भी दिलचस्प होगा कि शाहिद कपूर और करीना कपूर की स्टोरी रिपीट होगी या नई कास्ट के साथ नई कहानी देखने को मिलेगी। आपको बतां दे कुछ महीनों पहले ‘जब वी मेट’ को थिएटर्स में दोबारा रिलीज किया गया था। 2007 में आई इस मूवी को एक बार फिर सिनेमाघरों में देखने के लिए फैंस की भीड़ देखने को मिली थी। ‘जब वी मेट’ शाहिद और करीना के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक मानी जाती है।