Kashi Vishwanath: श्रद्धालुओं की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी, बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए व्हीलचेयर की सार्थक पहल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जनता को समर्पित करने के बाद से ही काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रसिद्ध श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जनता को समर्पित करने के बाद से ही काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हर उम्र के श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए दूरदराज से वाराणसी पहुंच रहे हैं, तो वहीं वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस द्वारा बुजुर्ग श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए एक सार्थक पहल की गई है।

बुजुर्ग श्रद्धालुओं को बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था जिस को ध्यान में रखते हुए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने बुजुर्ग, बीमार श्रद्धालुओं को वाराणसी के गंगा घाट से काशी विश्वनाथ होते हुए काल भैरव मंदिर तक दर्शन कराने को लेकर व्हीलचेयर संचालकों के साथ बैठक कर संचालकों को श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करने की हिदायत भी दी गई है। इसके साथ ही व्हीलचेयर संचालकों को मनमाना पैसा ना वसूलने की सख्त हिदायत दी गई है इसके साथ ही श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार करने पर व्हीलचेयर संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा व्हीलचेयर संचालकों जो नया रेट दिया गया है वह इस प्रकार है। गिरजाघर या गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध घाट तक जाना, आरती देखना और वापस आना पर श्रद्धालुओं से 300 रुपया लिया जाएगा, तो वहीं गिरजाघर या गोदौलिया चौराहे से काशी विश्वनाथ का दर्शन और वापस आने पर 400 रुपये देने होंगे इसके साथ ही गिरजाघर या गोदौलिया चौराहे से कालभैरव बाबा का दर्शन और वापस आना पर 600 व्हीलचेयर का इस्तेमाल करने वाले श्रद्धालुओं को देना होगा।

Related Articles

Back to top button