विपक्ष पर केशव का बड़ा हमला, कहा- सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टियां आईं, तो समझो आपस में यह भाई-भाई

निकाय चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भदोही में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हुंकार भरी। उन्होंने लोगों से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने, सुशासन और विकास के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बसपा, सपा और कांग्रेस पूरी तरह समाप्त हो जाएगी।

लोगों को आगाह करते हुए केशव मौर्या ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस अगर यह पार्टियां आईं, तो आपस में समझो यह भाई-भाई..! कहा कि हमारी सरकार में गुंडे रहम की भीख मांग रहे हैं। केशव ने अपील करते हुए कहा कि ‘द केरल स्टोरी’ फ़िल्म को हमने प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है, आप सभी उस मूवी को जरूर देखें।

आजम खान द्वारा दिए गए बयान कि उनके बेटे अब्दुल्ला को हरा नहीं सकते थे, इसलिए द्वेषवश उसकी सदस्यता समाप्त कर दी, मीडियाकर्मियों के इस सवाल के जवाब में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि न मैदान दूर है, और ना घोड़ा! स्वार विधानसभा में इस बार कमल खिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा का डंका बजने वाला है। 13 मई को बाकी पार्टियों की हालत खराब होनी तय है।

Related Articles

Back to top button