मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर सूत्रों के हवाले से रविवार को बड़ी अपडेट सामने आई. सूत्रों की मानें तो फिलहाल राजू श्रीवास्तव की तबियत गंभीर बनी हुई है. मशहूर कॉमेडियन राजू के शरीर में रविवार को चिकित्सकों ने हल्की मूवमेंट नोटिस की. शनिवार देर रात, डॉक्टरों ने राजू श्रीवास्तव की MRI भी की.
MRI के नतीजों में राजू श्रीवास्तव के ब्रेन में कुछ समस्या देखी गई है. एम्स के सूत्रों की माने तो राजू श्रीवास्तव को रिकवर होने में एक हफ्ते से लेकर 10 दिन तक का समय लग सकता है. डॉक्टर्स ने MRI में पाया कि राजू को हाईपॉक्सिक ब्रेन डैमेज हुआ है जिसका दुनिया भर में एक ही तरीके से इलाज हो सकता है.
चिकित्सा जगत से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि आमतौर पर हाईपॉक्सिक ब्रेन डैमेज तब होता है जब दिमाग को ऑक्सीजन सुचारु रूप से नहीं मिल पाता या ब्रेन की ऑक्सीजन सप्लाई बाधित हो जाती है. ऐसे में मरीज को सपोर्टिव ट्रीटमेंट देने की जरुरत पड़ती है. इसी वजह से राजू श्रीवास्तव फिलहाल, वेंटिलेटर पर हैं.
चिकित्सकों का मानना है कि हाईपॉक्सिक ब्रेन डैमेज में ब्रेन की रिकवरी धीरे-धीरे शरीर की स्वाभाविक प्रक्रिया से ही होती है. इसलिए इस समस्या से जूझ रहे मरीज को रिकवर करने में कम से कम एक हफ्ते या 10 दिन का समय लगता है. लिहाजा एम्स के सूत्रों की माने तो राजू श्रीवास्तव को रिकवर करने में लगभग हफ्ते भर से लेकर 10 दिन तक का समय लग सकता है.